दिघलबैंक: नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख याशमीन परवीन व उपप्रमुख अंजरी बेगम ने सोमवार को अपना पद भार ग्रहण किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल ने प्रमुख व उप प्रमुख को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.वहीं उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक एक कर प्रमुख व उप प्रमुख को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दिया.पद भार ग्रहण के मौके पर प्रमुख के समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा.इस मौके पर प्रमुख याशमीन प्रवीण ने कहा कि विकास एवं रक्षा की लाईन में सबसे अंतिम छोर पर खड़े गरीबों की मदद करना उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहेगा. क्षेत्र में रुके हुए विकासात्मक कार्यो को गति दी जायेगी.जनवितरण प्रणाली और आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो रहे धाधली को रोकना तथा शिक्षा में व्यापक सुधार करना मेरा उद्देश्य है. क्षेत्र के सभी पंचायतों के जन जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. जिससे सभी पंचायत विकसित हो सके.इस अवसर पर विशेष रूप से वजीर आलम, पूर्व प्रमुख इम्तियाज आलम,राजा भगत,अफजल हुसैन,
हाजी महमूद साहब, डॉ.अबु सईद,गुलाम सरवर,कमरुज्जमा,अब्दुल लतीफ,अब्दुर्रहीम,अबुल कलाम,बाबर आजम,मिफ्ताहुल,श्रवण कुमार,बिजेंद्र मुर्मू,पंकज पांडे,यार मोहम्मद,अब्दुल कय्यूम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.