Ration Card Online Apply 2022: बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

हेलो दोस्तों नमस्कार मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं कि राशन कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़े। आज के समय में Ration Card बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुकी है। इसीलिए आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम Rashan Card में जुड़ा होना जरूरी है। हम लोग Ration Card का उपयोग सब्सिडी वाले खाद

Ration Card में अपना नाम जोड़ने की Offline प्रक्रिया: सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति केंद्र जाना होगा। वहां से आपको सदस्य के नाम को जोड़ने के लिए एक फॉर्म लेना होगा

 पदार्थ जैसे: गेहूं, चावल और मिट्टी तेल आदि को प्राप्त करने के लिए करते हैं। राशन कार्ड का वितरण राज्य सरकार के  खाद्य विभाग द्वारा किया जाता है। Ration Card तीन प्रकार के होते हैं: 1. एपीएल 2. बीपीएल 3. एएवाई। परिवार की आय की स्थिति के आधार पर विभिन्न प्रकार की राशन कार्ड जारी किया जाता है। राशन कार्ड परिवार की मुखिया के नाम से जारी होता है, जिसमें परिवार के अन्य सदस्यों का नाम भी होना अति आवश्यक होता है। परिवार के सदस्यों के आधार पर ही सब्सिडी पदार्थ माप कर दिया जाता है। हम दो तरीके से ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से हम अपना नाम Ration Card में जोड़ सकते हैं। राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ने के लिए नीचे विवरण दी गई है:

Post Type  Ration Card Online Apply
Category Government Schemes
Region Bihar
Ration Card Status Active
Official Website Click here

बिहार में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं:

1. एपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से ऊपर)
APL Ration Card का मतलब होता है एबव पॉवर्टी लाइन। यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं। इसकी कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है।

2. बीपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा के नीचे)
BPL Ration Card का मतलब है बिलो पॉवर्टी लाइन। यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा में रहते हैं। जिनकी वार्षिक आय ₹10000 से कम होती है।

3. एएवाई राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)
AAY Ration Card समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को दिया जाता है। जो गरीबी रेखा से नीचे होते हैं। जिनके पास आय का कोई साधन उपलब्ध नहीं होता है।

बिहार में Rashan Card क्यों जरूरी है?

आज के समय में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बिहार में कई सरकारी कामों पर राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है। जैसे:
1. सब्सिडी वाले पदार्थों को लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
2. स्कूल और कॉलेजों में राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
3. एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
4. मोबाइल सिम निकालने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
5. बैंक अकाउंट खोलने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
6. वोटर लिस्ट बनाने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
7. पासपोर्ट बनाने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
08. ड्राइवरी लाइसेंस बनाने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
09. लाइफ इंश्योरेंस के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
10. सरकारी व निजी कार्यालयों में भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।

Ration Card में नाम जोड़ने के लिए जरूरी कागजात:

बिहार राज्य का स्थाई निवासी आवेदक का होना जरूरी है। राशन कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करने से पहले हम यह जान लेते हैं की राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे। छोटे बच्चों के लिए और 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति के नाम को राशन कार्ड में जोड़ने के लिए अलग-अलग दस्तावेज लगते हैं जो कि इस प्रकार है:

  •  राशन कार्ड में नवजात बच्चे का नाम जोड़ने के लिए

माता-पिता का आईडी प्रूफ
माता-पिता का मूल राशन कार्ड
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
आधार कार्ड

  • राशन कार्ड में पत्नी अथवा वधू का नाम जोड़ने के लिए

विवाह के प्रमाण पत्र
पति का मूल राशन कार्ड
आधार कार्ड
वधू का नाम छूटने का प्रमाण पत्र (माता-पिता की राशन कार्ड से)

हम दो तरीके से Rashan Card में अपना नाम जोड़ सकते हैं पहला Online और दूसरा Offline

1. बिहार में Ration Card में अपना नाम जोड़ने की Online प्रक्रिया:

सबसे पहले आपको बिहार राज्य की Ration Card Official Website पर विजिट करना होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपके सामने लॉगइन या साइनअप का बटन दिखेगा। यदि उस वेबसाइट में आपका अकाउंट बनाया हुआ नहीं है, तो पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा।

उसके बाद आपको आपके सामने परिवार के सदस्यों को जोड़ने का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा और आपको उस फॉर्म को सही सही भरना है। याद रहे आप का विवरण गलत होने पर आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

राशन कार्ड में किसी अतिरिक्त सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र, शादी प्रमाण पत्र या निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

वेबसाइट में दस्तावेजों की सूची उपलब्ध है, वहां से जांच करने के बाद आप अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं।

आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक नंबर दिया जाएगा जिससे आप राशन कार्ड की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

एक महीने के अंदर आपको डाक के माध्यम से पंजीकृत राशन कार्ड में जोड़े गए नाम के साथ एक नया राशन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

2. बिहार में Ration Card में अपना नाम जोड़ने की Offline प्रक्रिया:

Advertising
Advertising

सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति केंद्र जाना होगा।
वहां से आपको सदस्य के नाम को जोड़ने के लिए एक फॉर्म लेना होगा
फॉर्म को सही से भरने के बाद उस व्यक्ति की जरूरी कागजातों को उस फॉर्म के साथ जोड़ दे।
इसके बाद सब कागजातों को तथा फॉर्म को विभाग में जमा करना होगा।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा।
फॉर्म को जमा करने के पश्चात जो अधिकारी होंगे वे आपको एक पावती प्रदान करेंगे। आप इससे ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं, इसीलिए आपको उसे बहुत संभाल कर रखना होगा।
जो अधिकारी होंगे वे आपके फॉर्म को जांचेंगे, फिर कागज़ात के सत्यापन के पश्चात लगभग 2 सप्ताह में राशन कार्ड आपको प्राप्त हो जाएगा।

बिहार में राशन कार्ड बनाने के शुल्क

राशन कार्ड बनाने के लिए शुल्क 3 रुपये से लेकर 45 रुपये तक लिया जाता है। सभी राज्यो का शुल्क अलग अलग होता है। तथा कुछ राज्यो में तत्काल राशन कार्ड के लिए अतरिक्त शुल्क 100 रुपये तक लिया जाता है।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लाभ:

आर्थिक रूप से जो लोग कमज़ोर हैं उनको चावल, मिट्टी के तेल, और गेहूँ जैसे ज़रूरी चीज़ों से प्राप्त कराने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली मदद करता है।
इस प्रणाली के माध्यम से जो भी गरीब भारतीओं परिवार हैं उनके ज़रूरतों को पूरा किया जायगा।
जिनके पास राशन कार्ड मौजूद हो वे सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी योजनाओं तथा दूसरी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
जिनके पास राशन कार्ड मौजूद हो उनके बच्चे सरकार के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति का भी लाभ उठा सकेंगे।
इसके लिए जो ज़रूरी कागज़ात हैं वह लचीले हैं तथा नागरिक की स्थिति की विस्तारपूर्ण श्रंखला आयोजित करता है अर्थात इसे आसानी से पाया जा सकते हैं। यह क़ानूनन मान्यता प्राप्त किए हुए आवास के पते तथा पहचान के प्रमाण कागज़ात में से एक हैं।

Ration Card List कैसे चेक करें ?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट @fcs.gov.in पर जाएँ।
वहाँ पर राज्य के चुनाव का एक विकल्प होगा। उसमे से आप अपने राज्य का चुनाव करें।
इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे पूछी गई सारी जानकारी आपको चुननी होगी जैसे कि – ज़िले का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम, आदि। इसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करना पड़ेगा।
इसके बाद उस क्षेत्र के सब राशन कार्ड धारकों के नाम की सूची आपके सामने खुल जाएगी। इस सूची में आप अपना नाम चेक कर पाएँगे।
यहाँ से आपको हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी जैसे कि – राशन कार्ड धारक का नाम, राशन कार्ड का नंबर, राशन कार्ड का टाइप, परिवार में कितने सदस्य हैं, किस आधार पर राशन कार्ड जारी हुआ है इत्यादि।
कभी – कभी ऐसा हो सकता है कि लिस्ट अपडेट करने में देर हो जाए और आपका नाम लिस्ट में आने में समय लगे। पर यदि ज़्यादा दिन तक आपका नाम लिस्ट में न आया हो तो आप खाद्य एवं रसद विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

राशन कार्ड बनाने के लिए राज्य की आधिकारिक वेबसाइट:

अरुणाचल प्रदेश http://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असम https://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेश https://epds2.ap.gov.in
बिहार http://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़ https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़ https://khadya.cg.nic.in/
गुजरात ipds.gujarat.gov.
गोवा http://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्ली https://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेश https://epds.co.in/
हरियाणा https://hr.epds.nic.in
झारखंड aahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटक ahara.kar.nic.in
केरल https://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्र rcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेश http://samagra.gov.in
मेघालय http://megfcsca.gov.in/
मणिपुर http://epds.nic.in/MNRPT/epds
मिजोरम mizorampds.nic.in
नागालैंड http://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशा http://pdsodisha.gov.in
पंजाब foodsuppb.gov.in
राजस्थान http://food.raj.nic.in
सिक्किम http://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडु www.tnpds.gov.in
तेलंगाना www.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेश https://fcs.up.gov.in
त्रिपुरा http://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंड https://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगाल https://wbpds.gov.in

Ration Card से जुड़ी FAQ:

  • राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

How to Apply Online for Bihar Ration Card
सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं – epds.bihar.gov.in.
अब होमपेज पर “Apply for Online RC” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
इसके बाद “To Register Click Here” के ऑप्शन पर क्लिक करें |

  • 2022 में राशन कार्ड कैसे बनेगा?

नया राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2022 ऑनलाइन

नया राशन कार्ड बनवाने हेतु सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।

आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद इसे ध्यान से भरना है।

आवेदन फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भी ध्यान से भरें।

फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित डॉक्यूमेंट लगाना होगा।

  • बिहार में राशन कार्ड कब बनेगा 2022?

बिहार राशन कार्ड 2022 योजना के उद्देश्य

यदि आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2022 नई सूची डाउनलोड करना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। जिसके चलते बिहार के नागरिकों को किसी भी कार्यालय में चक्कर नहीं काटने पड़ेगे और घर बैठे आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अपना नाम सूची में देख सकते है।

  • बिहार में नया राशन कार्ड कब तक बनेगा?

बिहार सरकार द्वारा मार्च 2021 तक सभी राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वह सभी नागरिक जिन्होंने आधार सीडिंग नहीं कराई होगी उन्हें राशन नहीं प्रदान किया जाएगा। फरवरी 2021 तक 90% आधार सीडिंग का काम पूरा हो जाएगा।

  • मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बनाएं?

इसके लिए आपको इसके ऑफिसियल साईट fcs.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं अपने क्रोम ब्राउज़र से. इसके होम पेज पर Ration Card online apply का लिंक मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें. अब मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें. सभी जानकारी भरें और फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करें जो आपसे मांगी जाती है.

  • घर बैठे राशन कार्ड कैसे बनाएं?

घर बैठे Ration Card बनवाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
इसके होम पेज पर आपको नया राशन कार्ड बनवाने के लिए लिंक मिल जाएगा|
राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट दिया जा सकता हैं|

  • मोबाइल नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन
स्टेप-1 राशन कार्ड चेक वेबसाइट को ओपन करें
स्टेप-2 राशन कार्ड की पात्रता सूची को चुनें
स्टेप-3 अपने जिले का नाम चुनें
स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें
स्टेप-5 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें
स्टेप-6 राशन कार्ड के प्रकार को चुनें
स्टेप-7 अपना राशन कार्ड चेक करें

  • आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें?

आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन 2022
स्टेप-1 RCMS वेबसाइट को ओपन करें
स्टेप-2 Know Your Ration Card विकल्प को चुनें
स्टेप-3 Captcha कोड वेरीफाई करें
स्टेप-4 आधार कार्ड नंबर एंटर करें
स्टेप-5 राशन कार्ड चेक करें