शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके लिए लोगों ने काफी देर तक इंतजार किया। पठान के ट्रेलर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को दमदार एक्शन करते देखा जा सकता है. साथ ही फिल्म में देशभक्ति के डायलॉग भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. हालांकि ट्रेलर के कई सीन हॉलीवुड से प्रेरित हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
पठान फ़िल्म में बिल्डिंग से नीचे उतरने का सीन
इस ट्रेलर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक साथ एक बिल्डिंग से उतरते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब दर्शकों ने ऐसा नजारा देखा हो। इससे पहले मिशन: इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल में ऐसा ही नजारा देखा जा चुका है। इसी बीच धूम 3 में आमिर खान भी उसी अंदाज में बिल्डिंग से उतरते नजर आ रहे हैं.
पठान फ़िल्म दीपिका का एक्शन सीन
पठान के ट्रेलर में दीपिका को बड़े-बड़े मूव्स करते हुए देखा जा सकता है। फिल्म में वह एक्शन में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। हालांकि इन एक्शन सीन्स में हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक विडो’ की झलक देखी जा सकती है. अभिनेत्रियों को एक्शन में देखने के बाद लोगों ने स्टंट को साहित्यिक चोरी करार दिया।
ये भी पढ़ें : Shahrukh Khan’s Pathan Movie Download 300MB,720p,Imax Free on -Filmyzilla
पठान फिल्मी का बर्फ पर चेजिंग सीन
सिद्धार्थ आनंद ने अपनी फिल्म ‘वॉर’ में बर्फ में पीछा करने का सीन दिखाया है। फर्क सिर्फ इतना है कि उस फिल्म में कारों का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, फिल्म में साइकिल पर एक्शन सीन भी फिल्माए गए हैं। वहीं, ‘फेट एंड द फ्यूरियस’ में भी ऐसा ही सीन नजर आया था। पीछा करने वाले सीन की सोशल मीडिया पर हॉलीवुड फिल्म से तुलना की जा रही है।
पठान मूवी में जॉन अब्राहम का एक्शन सीन
जॉन इस फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे। ट्रेलर की शुरुआत में जॉन अब्राहम को एक कार को फूंकते हुए देखा जा सकता है। यह नजारा पहले भी देखा जा चुका है। पाटन के इस नजारे को देखने के बाद आपको कैप्टन अमेरिका विंटर सोल्जर की याद आ जाएगी।