Advertisement
अभिनेत्री कंगना रनौत “द कपिल शर्मा शो” के शनिवार के एपिसोड में अपनी नई फिल्म, थलाइवी का प्रचार करने के लिए दिखाई दीं।
अभिनेत्री कंगना रनौत “द कपिल शर्मा शो” के शनिवार के एपिसोड में अपनी नई फिल्म, थलाइवी का प्रचार करने के लिए पहुंची। फिल्म में उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का किरदार निभाया है। जब कंगना कपिल के शो में पहुंचीं तो होस्ट कपिल ने उनसे पूछ लिया कि बहुत दिनों से कोई विवाद नहीं हुआ, आपको कैसा लग रहा है?
कपिल के सवाल का कंगना ने दिया जवाब:
इस पर कंगना को खुद ही हंसी आ गई। इतना ही नहीं कपिल ने कंगना को शो में अपनी पिछली उपस्थिति में से एक की याद दिला दी, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘समय बर्बाद’ करने वालों के बारे में ज्यादा बात नहीं की थी और कहा था कि सोशल मीडिया वही लोग चलाते हैं जो वेले यानि खाली होते हैं। अब इसे लेकर कपिल ने कंगना से राय मांग ली जिस पर उन्होंने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल 2017 में जब फिल्म रंगून के प्रमोशन के लिए कंगना शाहिद के साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आईं थीं तो कपिल ने उनसे पूछा था कि, ‘आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल क्यों नहीं करती हैं? इसके जवाब में कंगना ने कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर सारे वेले लोग होते हैं जिनके पास कोई काम नहीं होता है करने को। जिनके पास काम होते हैं उन्हें वक्त ही नहीं मिलता। सोशल मीडिया जैसे ट्वीटर, फेसबुक इंस्टाग्राम पर ये लोग रहते हैं और खुद पर उन्होंने कितने केस भी करवा लिए हैं’।
अब मजेदार बात ये है कि खुद कंगना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय हो गई थीं और ट्विटर पर अपने विवादित बयानों के कारण उनका अकाउंट ही डिलीट कर दिया गया।साथ ही उन पर भी कई केस चल रहे हैं। इसी बात को लेकर कपिल ने कंगना से सवाल कर दिया कि अब उनका क्या कहना है। इस पर कंगना को फिर से हंसी आ गईं और उन्होंने कहा, ‘हां सोशल मीडिया पर वेले लोग ही रहते हैं। जब लॉकडाउन लगा था तो मैं भी खाली हो गई थी सोशल मीडिया पर आ गई फिर जब लॉकडाउन हटा तब तक ट्वीटर ने खुद ही मेरा अकाउंट डिलीट कर दिया’। कंगना की ये बातें सुनकर सभी हंसने लगे। बता दें कि कंगना को ट्वीटर पर आए लगभग एक साल का ही वक्त हुआ था कि विवादित बयानों के चलते उन्हें लेकर काफी हंगामा मच गया और फिर ट्विटर ने उनका अकाउंट ही डिलीट कर दिया। इसके बाद कंगना अब फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू एप का इस्तेमाल करती हैं।
News Hindi Bihar provides bihar news in hindi from different parts of bihar. Let’s get all daily news of Bihar. This website coverage on the latest bihar news Sport, entertainment, Business, political and more.
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
Advertisement
https://newshindibihar.com