किशनगंज: जिलाधिकारी, डॉ अदित्य प्रकाश ने कहा कि ओमिक्रोन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश उन्होंने दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क की खोज की प्रक्रिया को ज्यादा प्रभावी बनाने की जरूरत है। संक्रमण की जांच के लिये सैंपल लिये जाने के समय में ही लोगों का एक से अधिक संपर्क नंबर लिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले में जारी युवाओं के टीकाकरण के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण से जुड़ी चुनौतियों से निजात पाने के लिये सभी बीडीओ संबंधित क्षेत्र के थाना से संपर्क कर पर्याप्त संख्या में सत्र स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित करायें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनु,अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार,सभी वरीय उप समाहर्त्ता ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस कविप्रिया, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजीम ,यूनिसेफ के एजाज एहमद ,जिला योजना समन्वयक विस्वजीत कुमार समेत अन्य चिकित्सक और कर्मी मौजूद थे।