सांकेतिक तस्वीर।प्रारंभिक-विद्यालयों-में
शिक्षा विभाग ने राज्य के 8,386 राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में तत्काल एक-एक फिजिकल टीचर ( शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक) के पद पर यानी कुल 8,386 पद के सृजन की स्वीकृति दे दी है। सृजित किए गए पदों को प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों को आवंटित किया जाना है।
इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा संबंधित नियुक्ति इकाइयों को पदों का उप आवंटन क्रमिक रूप से करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचित शिक्षक नियुक्ति नियमावली के प्रावधानों के आलोक में नियुक्ति की कार्यवाही की जानी है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 8,386 पद को जिलावार विवरणी के अनुरूप आवंटित किया गया है। इन पदों का आवंटन अधिकतम नामांकन वाले मध्य विद्यालयों को प्राथमिकता देते हुए नामांकन के घटते क्रम में किया जाना है।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया पत्र।
निदेशक की ओर से जारी किया गया पत्र
साथ ही जिन मध्य विद्यालयों में पूर्व से शारीरिक शिक्षक पदस्थापित हैं। उन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य निदेशक का पद आवंटित नहीं किया जाए। वहां पदों के उप आवंटन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2022 एक 2022 तक पूर्ण करते इसकी सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराएं। ये बातें प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र में कहा है।
[ad_2]