Bihar Crime : जम्मू जिले के कैला थाना क्षेत्र के जामनीपुर गांव में जमीन आवंटन को लेकर घर में झगड़ा हो गया और सास-ससुर ने बहू को जहर दे दिया. काफी देर बाद महिला के पति ने घर आकर देखा कि महिला बेहोश है तो उसे इलाज के लिए सरदार अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
पति ने कहा कि सात बीघा पैतृक जमीन के लिए चल रहा था विवाद
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरदार अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान जमुनीपुर गांव निवासी पापू यादव की 26 वर्षीय पत्नी गणिता देवी के रूप में हुई है. इस संबंध में मृतका के पति पप्पू यादव ने उसे बताया कि उसके दो भाई हैं और उसके पिता के पास करीब सात जमीन है. वह अपनी पत्नी से अलग हो गया है। उसके पिता ने न तो घर और न ही भूमि का बंटवारा किया, और न उसे खाने को दिया।
इसलिए उनकी पत्नी ने जमीन के बंटवारे की मांग की थी। इस पर बहस करते रहे। पाप ने उसे बताया कि उसके पिता ने कहा था कि केवल बड़े भाई को ही जमीन का उसका हिस्सा मिलेगा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुरुवार की सुबह वह शौच के लिए निकले थे। इसी बीच गणिता को उसके पिता हीरामन यादव, मां विमला देवी, भाई मुकेश यादव, भाभी अनीता देवी और बहन मुन्नी देवी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी.
प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में मामला खुलने के बाद दिवंगत हीरामन यादव के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य सभी प्रतिवादी घर से फरार हो गए। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.