दिघलबैंक के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमराई, बीते कई दिनों से प्रत्येक दिन शाम से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप। दिघलबैंक के ग्रामीण इलाकों में दिन में 33 केवी के नाम पर बिजली कटौती तो शाम में लोड शिडिंग के नाम पर बिजली गुल। आज शाम 5 बजे के बाद इस बीच कुछ समय हाजरी देने के बाद से दिघलबैंक में बिजली गुल है। वही शाम से देर रात तक लगभग रात 12 बजे के बाद भी बिजली ठप। लोड शिडिंग के कारण बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा बाधित हो रहा है। जबकि ग्रामीण इलाकों में अन्य कार्य हो रहा है बाधित। जहां मिट्टी तेल भी है महंगा, बिजली की व्यवस्था को देख उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली की इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
ये भी पढ़े:- Dighalbank News: पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com