दिघलबैंक प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिससे दिनभर प्रखंड मुख्यालय परिसर व परिसर के बाहर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। बुधवार को विभिन्न पंचायतों के विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर लगे बैरिकेडिंग पर सुरक्षाकर्मियों ने केवल उम्मीदवारों के प्रस्तावकों और समर्थकों को साथ जाने दिया। बुधवार को कुल 146 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें वार्ड सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 74 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया पद के लिए 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सरपंच पद के लिए 9 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। समिति सदस्य के लिए 9 लोगों ने और पंच पद के लिए 44 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरे दिन भी नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय व बाहर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही।
- ये भी पढ़े: दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
किशनगंज प्रखंड में 29 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया।
जिले में चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का निर्धारित समय बुधवार को समाप्त हो गया। चौथे चरण में किशनगंज प्रखंड की 10 पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान होगा। बुधवार को 29 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। जानकारी के मुताबिक जिला परिषद पद के लिए एक भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com