दिघलबैंक बायसी भाया बहादुरगंज राज्य उच्च पथ संख्या 99 से जुड़े प्रस्तावित चौड़ीकरण सड़क निर्माण को लेकर गुरुवार को दिघलबैंक प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिघलबैंक अंचल के विभिन्न मौजा में शामिल जमीन के रैयत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डीएम द्वारा जारी आदेश के तहत दिघलबैंक अंचल में शामिल राजस्व ग्रामों से जुड़े अधियाचित रकवा जो सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित किया जाना है।सम्बंधित रैयतों को लोक सुनवाई हेतु आज 14 जुलाई समय 11 बजे दिन में प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सभागार भवन में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जिसके तहत आज गुरुवार को दिघलबैंक में लोक सुनवाई के अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी , अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: बहादुरगंज: भौरादह के समीप महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल
इस दौरान प्रोफेसर डॉक्टर कुमुद कुमार ने रैयतों को संबोधित करते हुए कहा कि दिघलबैंक अंचल में करीब 27 एकड़ जमीन का अधिग्रहण शामिल है।राज्य उच्च पथ संख्या 99 की इस सड़क का चौड़ीकरण और उत्क्रमण किया जाना है। इस दौरान आला अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुवाबजे को लेकर आवासीय से लेकर खेती योग्य भूमि की मुवाबजे की विस्तृत जानकारी दिया। मौके पर प्रोफेसर डॉक्टर कुमुद, आरके रवि, नवीन कुमार, शहाबुद्दीन, सीओ मोहम्मद अबुनसर, राजस्व अधिकारी रजनीश कुमार, रविन्द्र नाथ झा, मुखिया जैद अजीज, मेराज रजा, पूर्व प्रमुख ब्रज मोहन झा सहित सभी राजस्व कर्मचारी एवं रैयतधारी मौजूद थे।
Follow Us News Hindi Bihar:-
- Google News: Click Here
- Youtube: Click Here
- Facebook: Click Here
- Instagram: Click Here
- Twitter: Click Here
- Telegram: Click Here
- LinkedIn: Click Here
- Website: Click Here