किशनगंज (Kishanganj) जिले के टेढ़ागाछ (Tedhagachh) प्रखंड क्षेत्र के रेतुआ नदी में आई बाढ़ व नदी के उफान के कारण झाला से निसन्द्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क आमबाड़ी गांव के निकट टूट गई है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस जगह पर बना कलवर्ट पूर्व में ही ध्वस्त हो गया था। फिर डायवर्सन बनाया गया जिसमें ह्यूम पाइप देकर ऊपर से पिच कर दिया गया था। वह भी ध्वस्त हो गया है।
मंगलवार को रेतुआ के उफान में आमबाड़ी गांव के निकट प्रधानमंत्री सड़क फिर टूट गई है, जो झाला से निसन्द्रा तक जाती है। सड़क पर बने डायवर्सन टूटे रहने से एक दर्जन गांव के लोगों को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय जाने में परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि इसी जगह पर यह सड़क विगत वर्ष 2017 में आई बाढ़ में पहली बार टूटी थी। फिर 2019 में, 2020 में 2021 अब 2022 की पहली बाढ़ में ही सड़क ध्वस्त हो गई है। अब इस सड़क पर आवागमन मुश्किल है। गौरतलब है कि यह सड़क लोधाबाड़ी से बैगना होता हुआ निसन्द्रा तक 26 किलोमीटर लंबी है। इस सड़क होकर प्रतिदिन दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। फिर भी हर वर्ष रेतुआ नदी के बाढ़ से यह सड़क टूटती रहती है और बरसात भर स्थानीय लोगों को आवजाही में परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने यहां आरसीसी पुल निर्माण करने की मांग की है।
रिपोर्ट- विजय कुमार