समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने के लिए रवाना हुए थे पर उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया है। अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोका तो घर के बाहर ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे, समर्थकों का जबरदस्त हंगामा।
अपने घर के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश यादव ने कहा कि, किसानों पर जुल्म हो रहा है। अंग्रेज़ों से ज़्यादा क्रूर हो गई है बीजेपी की सरकार। अखिलेश ने सरकार से सवाल किया कि, विपक्ष को लखीमपुर खीरी क्यों नहीं जाने दिया जा रहा ? सरकार क्या छिपाना चाह रही है ?
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क पर लखनऊ पुलिस के जीप में लगाया आग। बड़ी मशक्कत के साथ पुलिसकर्मियों ने जीप में लगी आग को बुझाया। अखिलेश यादव ने कहा “जीप में आग थाने के आगे लगी है तो पुलिसकर्मियों ने जीप में आग लगाई है।”
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com