‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ मूवी में अजय अपने पुराने एक्शन अवतार में दिखेंगे। News Hindi Bihar

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ मैं अजय देवगन एक बार फिर से अपने पुराने एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दुधैया ने बताया कि यह एक एक्शन प्रधान फिल्म है। हालांकि इसमें 50 फिसदी वीएफएक्स है पर ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस अजय देवगन ने खुद किए हैं। इसमें बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं हुआ है। एक सीन में अजय ने खुद ही भारी-भरकम ट्रक को न केवल ड्राइव किया, बल्कि उसे अपने एक्सिस पर गोल घुमाया भी। वह भी आज के जमाने का नहीं बल्कि 70 के दशक का एक ट्रक। हमने एहतियातन उन्हें केवल से दूसरी तरफ से बांध भी रखा था मगर टर्न करने के दौरान केवल उखड़ गया अजय सीट के नीचे भी गिर गए फिर भी उन्होंने ट्रक को 90 डिग्री पर टर्न कर ही दम लिया।

शूटिंग के लिए बनाए गए थे 300 सीटर प्लेन और 30 टैंक।

बता दें कि यह फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग पर बेस्ड है। मेकर्स ने इसके लिए 15 इंडियन और 15 पाकिस्तानी फाइटर प्लेन भी डिजाइनिंग किए। प्रोडक्शन टीम ने इतनी ही तादाद में टैंक्स भी क्रिएट किए। जो असल टैंक से कम नहीं लगते थे। इंडियन आर्मी की तरफ से कुछ एक ओरिजिनल टैंक भी मेकर्स को मिले।

6 फुट ऊपर लैब पोस्ट पर रखे फानूस को एक ही बार में बुझा दिया।

फिल्म के एक सीन में पाकिस्तानी फाइटर प्लेन जब भुज एयरबेस पर हमला करते हैं, तो उससे बचने के लिए इंडियन आर्मी इमारतों और लैंप पोस्ट पर जल रहे फानूस को बुझाना था। सीन के मुताबिक अजय के किरदार को 6 फुट ऊंचे लैंपोस्ट पर रखे उस फानूस को पैर से पत्थर मारकर बुझाना था। वैसा करने में हमारे फाइट मास्टर पीटर ने दर्जनों प्रयास किए मगर वो फोड़ नहीं सके। डायरेक्टर अभिषेक ने भी 30 बार अटेंप्ट किया, मगर यह सीन उनसे भी नहीं हुआ पर जब मैं कसने अजय को यह शर्ट समझाया तो उन्होंने एक ही बार में पैर से पत्थर मार के फानूस को बुझा दिया।

Advertising
Advertising
News Hindi Bihar provides bihar news in hindi from different parts of bihar. Let’s get all daily news of Bihar. This website coverage on the latest bihar news Sport, entertainment, Business, political and more.

For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now

https://newshindibihar.com

Leave a Comment