बिहार के एक कोर्ट ने मिठाई चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक बच्चे को अदालत ने बरी करते हुए कहा कि माखन चोरी बाल लीला है, तो फिर मिठाई चुराना जुर्म कैसे हुआ। कोर्ट ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार बच्चे को यह कहते हुए रिहा कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को भी फटकार लगाई है। घटना बिहार के नालंदा जिले का है।
दरअसल बच्चे पर आरोप था कि उसने पड़ोसी के फ्रिज से मिठाई चुराकर खाई है। मिठाई की चोरी पकड़े जाने के बाद पड़ोसी ने पुलिस को बुला लिया और बच्चे को गिरफ्तार करवा दिया। बच्चे को जब कोर्ट में पेश किया गया, तब जज ने एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को भी फटकार लगाई है।
पूरा मामला यह है कि बच्चा आरा का रहने वाला है और नालंदा जिले के हरनौत में अपनी नानी के यहां आया हुआ था। एक दिन जब उसे भूख लगी तो वो पड़ोसी के घर चला गया और फ्रिज से मिठाई निकालकर खाने लगा। इसके बाद वहां रखा मोबाइल उठाया और गेम खेलने लगा। इतने में उसे पड़ोसी ने पकड़ लिया और पुलिस को सोप दिया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बच्चे को रिहा कर दिया है। साथ ही आरा जिला बाल संरक्षण ईकाई को आदेश दिया है कि किशोर सुरक्षित रहे, किसी तरह की तंगहाली का शिकार होकर फिर से जुर्म करने के लिए मजबूर ना हो।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com