बहादुरगंज:- स्थानीय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गाँव में पुलिस ने कब्रिस्तान से कब्र खुदवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा। मृतक केे पिता रहमत अली और फिलहाल मां का कहना है कि उसके बेटे की मौत अगर दुर्घटना में हुई है तो उसके साक्ष्य व इलाज कराने का कागजात उपलब्ध कराया जाए। पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद गुरुवार को थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी के नियमानुसार दंडाधिकारी की तैनाती हुई और प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दंडाधिकारी कुमार सिंह की मौजूदगी में शव को निकालकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया अब पुलिस को माध्यम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है इसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि दैनिक मजदूरी के लिए चैन्नई गए युवक की बीते दिनों चेन्नई में ही बिल्डिंग से गिरने पर युवक की अकाल मृत्यु हो गई थी।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com