दिघलबैंक:- प्रखंड के सभी प्रारंभिक एवं मिडिल स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार के कार्यक्रम भूकंप से खतरा एवं बचाव के संदर्भ में बच्चों को प्रधानाध्यापक फोकल शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया तथा इस को लेकर स्कूली बच्चों को मॉक ड्रिल भी कराया गया। प्रखण्ड आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगुरा, मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी सहित सभी स्कूलों भूकंप से बचाव की जानकारी तथा इससे संबंधित मॉक ड्रिल भी कराया गया। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह एवं प्रधानाध्यापक कृष्णा कुमार साह ने छात्रों को भूकंप से संबंधित मॉक ड्रिल कराते हुए बताया कि भूकंप आने पर अपने सर के उपर कोई ठोस पदार्थ रख लें या स्कूल में हो तो डेस्क, बेंच या टेबल के नीचे छिप जाएं। इस दौरान भागने का प्रयास जानलेवा हो सकता है आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी स्कूली बच्चों को दिया गया।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com