ठाकुरगंज: पथरिया पंचायत क्षेत्र अंतगर्त हारो भिट्ठा गांव की सड़क टेमूर नदी में समा गई। कटा रोधी कार्य नही होने से टेमूर नदी से कटक जारी। लोगों प्लाइन करने में मजबूर है। पथरिया पंचायत सहित ठाकुरगंज प्रखंड से लगातार हो रहे बारिश के कारण प्रखंड के प्रमुख नदी टेमूर के जल स्तर बढ़ने के साथ ही जगह-जगह कटाव तेज हो रहा है। जिसे हारोभिट्ठा एव शीशगुरी के पास लोग पलायन करने में मजबूर हैं। वहीं बता दे मूलाधार बारिश के कारण कटाव जारी है। वहीं निचले इलाके के लोग आफत बन गए हैं। खास कर पथरीया पंचायत के हारोभिट्ठा गांव में कटाव का मार झेल रहा है एवं पंचायत के सहित आधा दर्जन गांव के घेराव में है। जहां टेमूर नदी द्वारा हारोभिट्ठा गांव के पास फटे नया धार हारोभिट्ठा गांव पास दर्जनो गांव नदी के पास से पलायन करने में मजबूर है। वंही टेमूर नदी के सड़क कटाव करने से दर्जनों गांव का सम्पर्क टूट चुका है। जिससे हारोभिट्ठा गांव में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। वही गांव के लोग नदी के कटाव को रोकने के लिए बाँस के खंभे दे रहा था। लेकिन टेमूर नदी के तेज कटाव के कारण सब नदी में ही समा गया। बता दे कि कटाव को रोकने में नाकामी साबित हो रहा है।
रिपोटर:- निवास कुमार शर्मा।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com