ठाकुगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छैतल पंचायत राजीववस्ती से तेतलगुरी एवं बावनडॉगी होते हुए एनएच 37 मुख्य सड़क को जोड़ने वाली लगभग डेढ़ किमी कच्ची सड़क पूरी तहर जर्जर हो चुकी है। जर्जर सड़क और ध्वस्त कलवर्ट की वजह से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। 2018 में आई भीषण बाढ़ त्रासदी के चपेट में आकर सड़क कई जगहों पर कट चुका था। सड़क पर बना दोनों कलवर्ट भी बाढ़ के चपेट में आकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिस कारण आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विगत चार वर्षों से उक्त सड़क पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है। यह कच्ची सड़क बुढ़नई, टेटलगुरी, बावनडॉगी, एनएच और छैतल पंचायत के हजारों की आबादी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस सड़क की एक विशेषता यह भी है कि यह तीन मुख्य सड़क किशनगंज-ठाकुरगंज एनएच 37 मुख्य सड़क को जोड़ती है। बावजूद इस सड़क की अनदेखी किया जाना ग्रामीणों को खल रहा है। ग्रामीण मुखिया प्रत्याशी मो रमविर आलम मो मुन्ना आलम, अब्दुल मजीद मो मजफर आदि ने बताया।
रिपोटर: निवास कुमार शर्मा.
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com