AMU किशनगंज शाखा के मुद्दे को लेकर माननीय सांसद डॉ. मो. जावेद आज़ाद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेट्री (केंद्रीय विश्वविद्यालय, अल्पसंख्यक प्रभारी, हायर एजुकेशन फाइनेंस एजेंसी) श्री विनीत जोशी जी से किया मुलाकात। किशनगंज के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शाखा के लिए फंड रिलीज, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती, अतिरिक्त आवश्यक कोर्सों की उपलब्धता के मांगों को लेकर उन्हें AMU शाखा के विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया। अडिशनल सेक्रेट्री विनीत जी ने इन मुद्दों को उनके संज्ञान में होने की पुष्टि की और इस दिशा में उन्होंने सकरात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि किशनगंज सांसद डॉ. मो. जावेद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किशनगंज शाखा के लिए निरंतर सदन में आवाज उठाने के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री,मंत्रालय के पदाधिकारियों, यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर,डायरेक्टर इत्यादि से पहल करते आ रहे हैं।वर्तमान में इस दिशा में उनका दबाव केंद्र से लेकर विभाग तक जारी है।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com