किशनगंज पुलिस ने अगस्त महीने की कार्रवाई रिपोर्ट को जारी कर दिया है। पिछले महीने में जिला पुलिस ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। एसपी कुमार आशीष के साथ आयोजित क्राइम मीटिंग में मासिक रिपोर्ट को जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पिछले महीने अलग अलग थाना क्षेत्रों से 200 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। जिनमें चोरी के मामले में 13, गृहभेदन में एक, महिला प्रताड़ना के 3, एससी और एसटी से संबंधित मामलो में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा अलग अलग मामलों में 180 लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया है। इस दौरान 243 कांडों का निष्पादन किया गया है। जो जुलाई महीने से ज्यादा है। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान में डेढ़ लाख के करीब राजस्व की वसूली की गई है। अगस्त महीने में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने करीब 2142 लीटर विदेशी शराब और 238 लीटर देसी शराब को जब्त् किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 7 चार पहिया और 3 बाइक की भी बरामदगी की है। नशीली पदार्थ तस्करी मामले में लाखों का गांजा, स्मैक और ब्राउन शुगर बरामद की गई है। क्राइम मीटिंग में एसपी कुमार आशीष ने सभी थाना अध्यक्षों को अभियान लगातार जारी रखने और पंचायत चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com