किशनगंज ब्लॉक में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में अबकी बार मुखिया और सरपंच बनने से ज्यादा लोगों ने वार्ड मेम्बर बनने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया में आधी आबादी ने पूरी भागीदारी निभाने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया है और जमकर नामांकन पर्चा दाखिल किए हैं।
जिले में पंचायत चुनाव के लिए रिकॉर्ड नामांकन, वार्ड सदस्य पद के लिए सबसे ज्यादा पर्चा दाखिल, महिलाओं की 50 फीसदी से ज्यादा भागीदारी।
जाने इस पोस्ट मे क्या है-
किस पंचायत में कितने नामांकन हुए हैं। पेश है एक रिपोर्ट
- पंचायत समिति पद के लिए किया गया नामांकन
पंचायत समिति पद के लिए गाछपाड़ा से 8, चकला से 6, टेउसा से 13, दौला से 10 , पिछला से 10 बेलवा से 10, महिनगांव से 4, मोतीहारा तालुका से 12, सिंधिया कुलामणि से 6, हलामला से 5 प्रत्याशी सहित 84 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किए हैं।
- पंच सदस्य पद के लिए किया गया नामांकन
पंच सदस्य के लिए गाछपाड़ा से 33 ,चकला से 38, टेउसा से 33, दौला से 43, पिछला से 36, बेलवा से 30, महीनगांव से 25 , मोतिहारी तालुका से 39, सिंधिया कुलामणि से 36 और हलामला से 27 सदस्यों सहित 340 लोगों ने नामांकन दाखिल कराए हैं।
- मुखिया पद के लिए किया गया नामांकन
मुखिया पद के लिए ग्राम पंचायत गाछपाड़ा से 11 , चकला से 6, टेऊसा से 10 , दौला से 9 , पिछला से 17, बेलवा से 11, महीनगांव से 9 , मोतिहारा तालुका से 8, सिंधिया कुलामणि से7, हलामला से 5 नामांकन सहित 93 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है।
- सरपंच पद के लिए किया गया नामांकन
सरपंच पद के लिए गाछपाड़ा पंचायत से 8, चकला से 6, टेउसा से 4, दौला से 6, पिछला से 5, बेलवा से 8, महिनगाँव से 3, मोतिहारा तालुका से 4, सिंघिया कुलमानी से 5 और हलामला पंचायत से 9 लोगों सहित कुल 57 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
- वार्ड सदस्य पद के लिए किया गया नामांकन
वार्ड सदस्य जो पंचायत चुनाव का सबसे हॉट पद है। गाछपाड़ा से 71 , चकला से 55, टेउसा से 66, दौला से 54, पिछला से 70, बेलवा से 62 , महीनगांव से 46 , मोतिहारा तालुका से 71, सिंधिया कुलामनी से 56, हलामला से 56 नामांकन सहित 607 लोगों ने पर्चा दाखिल किए हैं।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com