किशनगंज:- जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। साथ ही मातृ वंदना सप्ताह का भी शुभारंभ करते हुए प्रत्येक दिन की गतिविधियों को पूरे मनोयोग से संचालित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रमोद कुमार राम, सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन, डीपीओ मंजूर आलम, केयर इंडिया के प्रतिनिधि डॉ प्रोसेनजीत सहित सभी सीडीपीओ, एलएस, जिला समन्वयक एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कुपोषण को मिटाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया। जिला प्रोग्राम कार्यालय द्वारा इस पोषण माह में विभिन्न कार्यक्रमों का सप्ताहवार आयोजन किया जाएगा। मातृ वंदना सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिला में कुपोषण के विरुद्ध आईसीडीएस कर्मी युद्ध स्तर पर कार्य कर लोगो को जागरूक करें और उन्हें नवजात शिशु के पोषण हेतु सही और तथ्यपरक जानकारी दें। डीएम ने कहा कि बच्चे के जन्म के साथ मां का दूध प्रथम छः माह तक किस प्रकार अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके महत्ता से माताओं को अवगत कराएं। मातृ वंदना योजना और कन्या उत्थान योजना अंतर्गत टीकाकरण करवाकर निर्धारित राशि लाभार्थी को दिलवाने हेतु कार्य करें तथा सभी आईसीडीएस केंद्र दो आवेदन निश्चित रूप से भेजवाए। सप्ताह के अंतिम दिन बेस्ट परफॉर्मिंग आंगनबाड़ी केंद्र,प्रखण्ड समन्वयक और महिला पर्यवेक्षिका ,सीडीपीओ को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष पोषण माह की थीम ‘‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’’ है। प्रदेश स्तर पर इस वर्ष भी पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com