किशनगंज: जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कमालपुर में शनिवार दोपहर 3 बजे ऑटो और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के घेरवाड़ी चांदवार के रहने वाले थे। घटना के बाद लोगों ने बाराबट्टा से मस्तान चौक रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पिता नौशाद अली (45 वर्ष) उनके बेटे मो. मुस्तफा (22) बाइक से अपने घर घेरवाड़ी चांदवार लौट रहा था। इस दौरान ऑटो ने उनकी मोटरसाइकिल को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता नौशाद अली की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए सड़क जाम हटाकर शव को कब्जे में लेकर किशनगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोचाधामन के पूर्व विधायक व जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक के भाई मोहम्मद मुख्तार आलम ने बताया कि भाई नौशाद आलम किसान थे। पाँच माह पूर्व में उनकी बेटी की शादी हुई थी और वह शनिवार को दान का सामान खरीद कर किशनगंज मस्तान चौक से वापस लौट रहे थे।
For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now
https://newshindibihar.com