आज दिनभर की बड़ी खबरें- बिहार चुनाव, मौसम, कोरोना, यात्रा, बैंक, अपराध. News Hindi Bihar

दिल्ली: देश में कोरोना के 31,222 नए केस आए, देश में 24 घंटे में कोरोना से 290 मौतें हुई, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 392864, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 33058843, देश में कोरोना से अब तक 441042 मौतें हुई।

बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड को 850 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल लोन, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड 400 करोड़ और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 450 करोड़ रुपए लोग, ब्याज का भुगतान बिजली वितरण कंपनी को करना होगा।

लखनऊ: प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करेंगी BSP चीफ मायावती, BSP कार्यालय में विचार संगोष्ठी का होगा आयोजन, प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान,सुरक्षा को लेकर विचार संगोष्ठी, BSP सुप्रीमो मायावती प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करेंगी, सुबह 11 बजे बीएसपी कार्यालय पर होगा कार्यक्रम।

अररिया: मकई लोड ट्रक से 2504 लीटर विदेशी शराब जब्त, पश्चिम बंगाल से दरभंगा सप्लाई करने के दौरान ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, जीरोमाइल पेट्रोल पंप के पास नगर थाना पुलिस की कार्रवाई।

लखनऊ: मकान दुकान का नक्शा पास कराना होगा महंगा, जिला पंचायत क्षेत्र में नक्शा पास कराना महंगा, बोर्ड बैठक में शुल्क 20 गुना बढ़ाने का प्रस्ताव पारित, गजट के बाद लागू होगा बढ़ा हुआ नया शुल्क, प्रस्ताव अनुमोदन कर गजट कराने को भेजा गया, 5 रुपए प्रति वर्ग मीटर की जगह 100 रुपए शुल्क, मोबाइल टावर लगाने पर देने होंगे 50 हजार रुपए।

किशनगंज: पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार होंगे दिघलबैंक के नये थानाध्यक्ष, एसपी ने तबादले का नोटिस जारी किया।

हरियाणा: करनाल में किसानों की महापंचायत आज, 28 अगस्त के लाठीचार्ज के विरोध में महापंचायत, किसानों का लघु सचिवालय का घेराव का कार्यक्रम, प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित की , लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध, धारा 144 लागू, आसपास के 4 जिलों में भी मोबाइल इंटरनेट बंद, दोपहर 12 बजे से रात 11. 59 बजे तक सेवाएं बाधित।

बिहार के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पटना, भोजपुर और जहानाबाद में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी।

गाजियाबाद: कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा।

कानपुर: डायल 112 PRV 0411 का सराहनीय कार्य, PRV की सक्रियता से महिला की बची जान, आर्थिक तंगी से परेशान होकर उठाया कदम, सिपाहियों ने महिला को रेलवे ट्रैक से हटाया, परिजनों को बुलाकर सकुशल महिला को सौंपा, कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का है मामला।

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया शुरु, 7 से 13 सितंबर तक नामांकन पर्चा होगा दाखिल, 18 सितंबर तक नाम वापस ले सकते हैं प्रत्याशी, 29 सितंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान।

गोरखपुर: चौरीचौरा में राप्ती-गोर्रा नदी मचा रही तबाही, तीन दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी में डूबने, सांसद कमलेश पासवान को झेलना पड़ा विरोध, अब तक कहां थे, बर्बादी देखने आए हैं-ग्रामीण, राजधानी गांव के सिरसिया मंदिर गए थे सांसद, ग्रामीणों के आक्रोश के चलते लौटे सांसद कमलेश, ग्रामीणों के विरोध का वीडियो हो रहा वायरल।

गोरखपुर: राप्ती-रोहिन,सरयू-गोर्रा नदी मचा रही तबाही, जिले के 354 गांव बाढ़ से टापू में तब्दील हुए, करीब 44 हजार हेक्टेयर फसल बाढ़ में बर्बाद, वाराणसी मार्ग पर कल भी आवागमन बंद रहा, अभी भी तटबंधों से रिसाव, जूझ रहे ग्रामीण, ग्रामीण जागकर तटबंधों की निगरानी कर रहे।

आगरा: जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़, बुखार से कराहते बच्चों से भरा अस्पताल, करीब 3 हजार मरीजों को मिला परामर्श, 2135 नए मरीज, करीब 900 पुराने मरीज, बच्चों के लिए घंटों लाइन लगा रहे परिजन।

गोरखपुर: GDA वीसी प्रेम रंजन सिंह की कड़ी कार्रवाई, अवर अभियंता के निलंबन की संस्तुति की, लंबे समय से गैरहाजिर होने पर कार्रवाई, एक दिन का वेतन काटने के दिए आदेश, इंजीनियर समेत 43 कर्मियों कटेंगे वेतन।

फिरोजाबाद: जिले में नहीं थम रहा डेंगू और बुखार, फिरोजाबाद 4 और मरीजों की मौत हुई, 100 शैय्या में 105 बच्चे भर्ती कराए गए, जिले में डेंगू-बुखार से अबतक 84 मौतें, फिरोजाबाद में अबतक 419 रोगी सामने आए, जिला प्रशासन ने सेवाओं में किया विस्तार।

बागपत: जिले में तेजी से बढ़ रहा वायरल-बुखार, बागपत में बुखार से अबतक 6 मौतें हुई, सिंगोली तगा में बुखार से बच्चे की मौत, फैजल्लापुर में बुखार के मरीज हुए चिन्हित, कैंप में मरीजों को दवाएं वितरित की गई।

बदायूं: ओपीडी में वायरल बुखार पीड़ितों की भीड़, जिला पुरुष अस्पताल में 1 हजार के अधिक पर्चा, महिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की कतारें, दो गांवों में फिर निकले फैल्सीपेरम के केस, 250 से ज्यादा बच्चे बीमार,906 जांचें RDT किट से, जिले में 1159 लोगों की मलेरिया की जांच हुई, 39 लोगों की रिपोर्ट में पीवी मलेरिया पाया गया।

गाजियाबाद: बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली, गोली लगने से महिला घायल,अस्पताल में भर्ती, 307 के मामले में आरोपी है घायल महिला, इंद्रापुरम थाने के साहिबाबाद मंडी के पास की घटना।

Advertising
Advertising

अलीगढ़: अस्पतालों में बुखार के मरीजों की लंबी कतारें, रविवार को OPD बंद रहते 98 बुखार के मरीज, सोमवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी, आंकड़ा देख स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले, अलीगढ़ जिले में 678 लोग बुखार से पीड़ित हैं, 8 डेंगू और मलेरिया के 80 मरीज आए सामने।

अमेठी: गांव में डेंगू का मरीज मिलने से हड़कंप, डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग गांव में करवा रहा जांच, गांव में दवा का छिड़काव कराया गया, जंगल रामनगर गांव में मिला मरीज।

ललितपुर: ताला तोड़कर लाखों की चोरी का आरोप, पीड़ित का लाखों के जेवर चोरी करने का आरोप, गांव के बाहर मिले खाली डिब्बे, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, पूराकलां थाना क्षेत्र भुचेरा गांव का मामला।

अयोध्या: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का दौरा आज, पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित, अयोध्या में पार्टी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रशासन ने दी अनुमति, सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 50 लोग होंगे शामिल, रुदौली के रसूलाबाद में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन।

बलरामपुर: आज समाजवादी करेगी बुद्धिजीवी सम्मेलन, 2022 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय रहेंगे मौजूद, प्रो. अभिषेक मिश्रा, पूर्व मंत्री मनोज पांडे भी रहेंगे, सैकड़ों कार्यकर्ता और पूर्व विधायक रहेंगे मौजूद, महाराजगंज पेट्रोल पंप के पास होगा सम्मेलन।

ललितपुर: अंधेरे में रहने को मजबूर हैं 100 परिवार, 8 माह से फुंका पड़ा है ट्रांसफॉर्मर, बिजली की लाइनें भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त, अधिकारी,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौन, नाराहट क्षेत्र डोंगराखुर्द के सहरिया का मामला।

अम्बेडकरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, घुटने के ऊपर गोली लगने से युवक घायल, युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुरानी रंजिश में गोली चलने की आशंका, जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर का मामला।

जौनपुर: एचटी लाइन की चपेट में आने का मामला, करंट से झुलसे तीसरे बच्चे की हुई मौत, इलाज के दौरान वाराणसी में हुई मौत, 17 अगस्त को 3 बच्चे करंट से झुलसे थे, 2 बच्चों की उसी दिन हो गई थी मौत, मछलीशहर के कौरहा गांव का मामला।

अजमेर से खुलने वाली 05716  अजमेर- किशनगंज स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर- नरहन- खगड़िया- कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी।

8.09.2021 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरौनी- साहेबपुर कमाल- सब्दलपुर- उमेशनगर- खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी।

8.09.2021 को पटना से प्रस्थान करने वाली 05714 पटना-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी।

8 सितंबर को 03368 सोनपुर- कटिहार स्पेशल ट्रेन रद्द, 03316 समस्तीपुर- कटिहार स्पेशल ट्रेन रद्द।

03315 कटिहार– समस्तीपुर स्पेशल कैंसिल, 03367 कटिहार- सोनपुर स्पेशल कैंसिल. 9 सितंबर को ट्रेन रद्द।

राजेन्द्रनगर- कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा- किउल- मुंगेर- सब्दलपुर- उमेशनगर- खगड़िया- कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी।

आनंद विहार से खुल चुकी 04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट- हाजीपुर- मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर- नरहन- खगड़िया- मानसी के रास्ते चलाई जाएगी।

बिहार के गांवों में सोलर लाइट लगाने के लिए 3512 करोड़ रुपए की आएगी लागत, राज्य कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव हुआ पास।

News Hindi Bihar provides bihar news in hindi from different parts of bihar. Let’s get all daily news of Bihar. This website coverage on the latest bihar news Sport, entertainment, Business, political and more.

For Bihar latest updates in hindi.
Visit Now

https://newshindibihar.com

Leave a Comment